crossorigin="anonymous"> शराबियों से परेशान क्षेत्र वासियों व महिलाओं ने किया हंगामा,शराब की भट्टी बंद कराने की मांग - V24 India News
CrimeBareillyUttar Pradesh

शराबियों से परेशान क्षेत्र वासियों व महिलाओं ने किया हंगामा,शराब की भट्टी बंद कराने की मांग

बरेली– शहर कोतवाली क्षेत्र में मानकों को ताक पर रखते हुए खोली गई शराब की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर आज क्षेत्रीय वासियों महिलाओं व लड़कियों ने जोरदार प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि वजब से यहां पर शराब की दुकान और कैंटीन खुली है,तब से इलाके में अराजक तत्वों का बोलबाला है।

वही महिलाओं और लड़कियों के गुजरने पर शराबी उन पर फब्तियां कसते हैं इस दौरान लोगों ने रास्ता जाम करने की भी कोशिश की,लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया,दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहमतगंज में लोहा मंडी के बाग अहमद अली खां मोहल्ले की है,जहां स्थित साहू गोपीनाथ बालिका इंटर कॉलेज से महज 40 मीटर दूरी पर होने के बाबजूद मानकों को ताक पर रखते हुए प्रशासन द्वारा शराब भट्टी का लाइसेंस जारी कर दिया गया,जबकि स्कूल से कम से कम 100 मीटर दूरी होनी चाहिए।

वहीं यहां चंद कदमों की दूरी पर एक मंदिर भी स्थित है,लेकिन मानक पूरे न होने के बावजूद प्रशासन ने यहां शराब भट्टी खुलवा रखी है,जिसके पास में एक कैंटीन भी शुरू हो गई है,जिस कारण शराबी प्रवृति के लोग एकजुट होते हैं,जो भट्टी पर शराब पीने के साथ ही कैंटीन पर खाते हैं,इस दौरान स्कूल आने-जाने वाली लड़कियों और शिक्षकाओं समेत मंदिर जाने वाली महिलाओं से शराबी छेड़छाड़ करते हैं।

वहीं उन पर अभद्र फब्तियां भी कसते हैं,जिसका विरोध करने पर मारपीट की जाती है,जिससे माहौल खराब होने पर महिलाये क्षेत्र में आने से कतराती हैं,जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों की ग्राहकी प्रभावित होती है,इन्हीं सब समस्या से निजात पाने के लिए एकजुट हुये क्षेत्रीय वासियों महिलाओं व लड़कियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से शराब भट्टी का लाइसेंस रद करने की मांग करने के साथ ही सभी प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग करने की बात कही है फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया है।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button