विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के साथ पुस्तक का हुआ लोकार्पण
बरेली– अखिल भारतीय काव्यधारा संस्था के तत्वावधान में स्थानीय स्टेडियम रोड स्थित लोक खुशी चैरिटेबल सभागार में विराट कवि सम्मेलन,पुस्तक-लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष/साहित्यकार जितेंद्र कमल आनंद ने की, मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं खुश्लोक अस्पताल के निदेशक डॉ.विनोद पागरानी रहे, संचालन प्रख्यात कवि रोहित राकेश ने किया,माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर साहित्यकारों एवं समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया जिसमें डॉ.विनोद पागरानी,डॉ.महेश मधुकर,रोहित राकेश बरेली,डॉ.अरविंद धवल बदायूं,प्रमेश लता पाण्डेय (कासगंज), राममूर्ति गौतम,रामधनी निर्मल,रीतेश साहनी एवं जसवंत कौर जस्सी बिलासपुर को सम्मान स्वरूप शॉल,प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कमल आनंद,राष्ट्रीय महासचिव रामकिशोर वर्मा,अध्यक्ष डॉ.महेश मधुकर एवं सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने प्रदान किया।
कार्यक्रम में जितेंद्र कमल आनंद द्वारा संपादित पुस्तक कही अनकही साझा काव्य संकलन एवं खटीमा के कवि राम रतन यादव की गीत सागर पुस्तक का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया,नगर एवं बाहर से पधारे कवियों ने अपने सरस काव्य पाठ से कवि सम्मेलन में देर शाम तक समाँ बाँधे रखा और सामाजिक विसंगतियों पर करारा प्रहार किया।
संस्था के राष्ट्रीय महासचिव राम किशोर वर्मा,अध्यक्ष डॉ महेश मधुकर,सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट,उपाध्यक्षा डॉ.शालिनी शर्मा मुक्ता,कोषाध्यक्ष विधु आनंद,रणधीर प्रसाद गौड़ धीर,रश्मि चौधरी रामपुर,सत्यपाल सिंह सजग,रजनी सिंह पीलीभीत,राम रतन यादव खटीमा,ऋषी श्रीवास्तव लखनऊ,एस.के.कपूर,डॉ गीता मिश्रा गीत हल्द्वानी,वी.के.चन्द्र सखी गाजियाबाद,डॉ.थम्मन लाल वर्मा बीसलपुर डॉ.वन्दना शरद,एवं रीतेश कुमार साहनी आदि उपस्थित रहे,अंत में आभार संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने सभी के प्रति प्रकट किया।