PoliticsBareillyUttar Pradesh
बरेली सर्किट हाउस पहुंचे सिंचाई मंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर साधा निशाना
बरेली– जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब नेहरों के टेल तक पानी पहुंचेगा नेहरों,सिचाई से सम्बन्धित किसानों की समस्या को सुलझाने के लिए नदी की टेल पर किसान चौपलों एवं हेलो किसान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिससे किसान अपनी समस्याओं को सिस्टम के सामने रख सकें।
इस अवसर पर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं वह वर्ष 2017 से पहले प्रदेश मे क़ानून व्यवस्था ध्वस्त थी,कावड़ यात्रा,राम बारात पर रोक लगती थी,वन नेशनल वन इलेक्शन पर उन्होंने कहा कि गरीब किसान शोषितों के हक़ मे जो होगा सरकार वही फैसला करेगी।