crossorigin="anonymous"> पंडित सुशील पाठक का का दूसरे दिन अनशन जारी,मौलाना शहाबुद्दीन ने दिया खुला समर्थन - V24 India News
Uttar PradeshBareillyReligious

पंडित सुशील पाठक का का दूसरे दिन अनशन जारी,मौलाना शहाबुद्दीन ने दिया खुला समर्थन

बरेली- स्वामी प्रसाद मौर्य पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर श्री शिरडी साई सर्व देव मंदिर के महंत/पंडित सुशील पाठक का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा है,सुशील पाठक के अनशन पर बैठने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा है, वहीं तमाम सामाजिक संगठन व बरेली वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

आज आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अनशन स्थल पर पहुंचकर पंडित सुशील कुमार पाठक को खुला समर्थन दिया है,वही मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सभी धर्म के खिलाफ बोलते रहते हैं।

गत दिनों रामचरितमानस की चौपाई के खिलाफ बोले थे,इस्लाम धर्म के खिलाफ भी बोल चुके हैं, अब हिंदू धर्म के खिलाफ भी बोला है,स्वामी प्रसाद मौर्य इस तरह के बयानात देकर प्रदेश में धर्म युद्ध छेड़ना चाहते हैं मगर उनकी यह घिनौनी साजिश हिंदू मुस्लिम धार्मिक रहनुमा मिलजुल कर नाकाम कर देंगे, साथ ही उन्होंने कहा समाज वादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने धर्म का मजाक उड़ाने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य को खुला छोड़ दिया है।

अखिलेश यादव यह समझते हैं कि इस तरह के उल जलूल बयानों से मुसलमान खुश होगा तो यह उनकी गलत फहमी है,सपा अध्यक्ष को अपने दिमाग से इस तरह की गलत फहमी को निकाल देना चाहिए,मुसलमान किसी भी धर्म का मजाक नहीं उड़ाता है, क्योंकि धर्म में लोगों की आस्था होती है,किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए।

वही मौलाना ने जिला पुलिस प्रशासन व प्रशासन से मांग की है कि पंडित सुशील पाठक की तहरीर पर स्वामी प्रसाद मौर्य पर एफआईआर लिखी जाये अगर एफआईआर नहीं लिखी जाती है तो हिंदू व मुस्लिम उलेमा एवं अन्य धर्मों के धर्मगुरु भी सड़कों पर उतरेंगे और इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव को लेकर प्रदेश भर में पुतले फूंके जाएंगे साथ ही मुख्यमंत्री आवास लखनऊ पर धरना देकर हुकूमत को मजबूर कर देंगे कि स्वामी प्रसाद मोर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाये।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button