बीडीए बोर्ड से सपा का पत्ता साफ,भाजपा के तीन,एक निर्दलीय ने दर्ज की जीत
बरेली– बरेली विकास प्राधिकरण बोर्ड से समाजवादी पार्टी का पत्ता साफ हो गया,चुनाव प्रक्रिया में सपा के पूर्व पार्षद दल के नेता राजेश अग्रवाल ने निर्दलीय पर्चा भरा व सपा पार्षद आरिफ कुरैशी ने सदन में हाईकमान को इस्तीफा देने की बात कह दी,वही चुनाव में भाजपा के तीन और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।
सपा पार्षद आरिफ कुरैशी ने पार्टी से इस्तीफे देने का ऐलान किया,नगर निगम सदन में गुरुवार सुबह सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई,सपा पार्षद राजेश अग्रवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया,वहीं पार्टी से दावेदारी न मिलने से खफा सपा पार्षद आरिफ कुरैशी ने सदन में पार्टी से इस्तीफे देने का ऐलान कर दिया,इसके बाद नाम वापसी और वोटिंग शुरू हुई।
मेयर डॉ.उमेश गौतम ने विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी,जिसमें सबसे ज्यादा मत पाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी राजेश अग्रवाल को बाईस मत,भाजपा के नवल किशोर को अठारह,पूनम को सोलह और शालिनी वर्मा को भी सोलह मत मिले,जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल कयूम मुन्ना को केवल छह मत ही मिले,बीडीए बोर्ड से समाजवादी पार्टी का पत्ता साफ हो गया।