सड़क व्यापारियों को मिल रहा अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन से फायदा
बरेली– शहर के सबसे पुराने कुतुब खाना मार्केट में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के तरफ से सड़क व्यापारियों के लिए कैंप का आयोजन किया गया है,इस कैंप के माध्यम से व्यापारी इस योजना का भरपूर लाभ उठा रहे हैं वही इस कैंप के माध्यम से सड़क व्यापारियों के वेडिंग,आईडी कार्ड,ई श्रम कार्ड,आयुष्मान कार्ड,फूड रजिस्ट्रेशन,पीएम स्वानिधि स्कीम आदि कामों को लेकर काम किया गया।
साथ ही अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के क्लस्टर मैनेजर मोहम्मद फरहान ने सड़क व्यापारियों को डिजिटल ट्रांजैक्शन,स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी और बहुत सारे सड़क व्यापारियों ने कैंप का फायदा उठाया और अपने जरूरी दस्तावेज बनवाये, इस योजना के माध्यम से व्यापारियों में खुशी की लहर महसूस की जा सकती है कैंप में वहां के पार्षद मोहम्मद आरिफ कुरैशी और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के क्लस्टर मैनेजर मोहम्मद फरहान व उनकी टीम सफी अशरफ,फरहान यूसुफ,रजनी गंगवार,प्रीति,निशा परवीन आदि लोग मौजूद रहे।