बरेली में खुला एलीट किचन सोल्यूशन शोरूम
बरेली– फ्रैंकी फैबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नये शोरूम एलीट किचन सोल्यूशन का बरेली में उद्घाटन बरेली के माननीय मेयर उमेश स्वतंत्र परिवार प्रभार मंत्री अरुण कुमार के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ,बरेली में खुले नए एलीट किचन सोल्यूशन शोरूम के मालिक सुधांशु सक्सेना ने बताया कि यह कंपनी का एक्सक्लूसिव शोरूम है एवं शोरूम में ग्राहकों के लिए अंतरराष्ट्रीय उच्चतर गुणवत्ता वाले किचन अप्लायंसेज,चिमनी,चूल्हा,गीजर,मिक्सी तथा अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे।
यहां पर किचन एप्लिंसेज की विस्तृत रेंज को बेहतरीन डिस्प्ले के माध्यम से प्रदर्शित भी किया गया है,कंपनी के ब्रांच सेल्स मैनेजर विशाल वर्मा,एरिया मैनेजर रिजवान एवं सर्विस मैनेजर महेंद्र के अनुसार हमारा प्रयास उपभोक्ता को संतुष्टि प्रदान करना रहता है, चाहे वह बिक्री के द्वारा हो या सर्विस के द्वारा हो,लेकिन लगातार सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध कराना ही हमारे लिए सर्वोपरि होगा,इस अवसर पर भाजपा नेत्री आभा सक्सेना,प्रदेश अध्यक्ष, एडवोकेट एवं भाजपा नेता अनिल सक्सेना, शोरूम के मालिक सुधांशु सक्सेना,डीलर्स आदि एवं परिवार के लोग उपस्थित रहे।