श्री ज्योति पूजा एंड पार्टी बरेली के भजन गायक आशीष जौहरी ने भजनों द्वारा बांधा समां
बरेली– रामपुर रोड टोल प्लाजा के निकट उत्तर भारत के प्रथम एवं एकमात्र आधुनिक एकल भगवान श्री चित्रगुप्त जी मंदिर के 14वें स्थापना दिवस का वन एवं पर्यावरण मंत्री उ.प्र. माननीय डॉ.अरुण कुमार, मीरगंज विधायक माननीय डॉ.डी सी वर्मा, विधान परिषद सदस्य माननीय कुंवर महाराज सिंह,ब्लॉक प्रमुख फतेहगंज पश्चिमी सत्येंद्र सिंह यादव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी अनिल कुमार सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया एवं भगवान श्री चित्रगुप्त जी की आरती कर पूजा-हवन अर्चना भी की गयी।
श्री चित्रगुप्त धाम का 14 वां स्थापना दिवस पूजा,हवन,महा आरती व भोग व भंडारे के साथ संपन्न हुआ,साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्री ज्योति पूजा एंड पार्टी,बरेली के भजन गायक कलाकार आशीष जौहरी ने भजनों द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त जी का गुणगान कर समा बांध दिया,उनके द्वारा गाये भजन चित्रगुप्त जी साथ निभाएंगे-विश्वास जरूरी है,तेरे हाथों की कठपुतली हूं मैं फैसला करके यह आज आये हैं हम आदि भजनों ने भक्तों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
श्री चित्रगुप्त धाम के संस्थापक सचिव डॉ शिव कुमार ने भजन गायक आशीष जौहरी को माला पहनाकर एवं भगवान श्री चित्रगुप्त जी की प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित भी किया,श्री चित्रगुप्त धाम के संस्थापक सचिव डॉ.शिव कुमार ने 14 वें स्थापना दिवस महोत्सव पर रामपुर,गुड़गांव, जयपुर एवं बरेली से पधारे सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, चेयरमैन राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली,अजय कुमार सक्सेना, उपाध्यक्ष भाजपा,जी.के.श्रीवास्तव,राजकुमार श्रीवास्तव, अशोक करौली,ललित सक्सेना, राकेश सक्सेना, दीपक श्रीवास्तव,मेहुल माथुर, शिव कुमार बरतरिया,विजय कुमार सक्सेना,अर्पित सक्सेना, श्याम दीप सक्सेना,सुधीर मोहन सक्सेना,उमेश माथुर, गौरव सक्सैना एवं कार्तिक आनंद आदि उपस्थित रहे।