आबादी के बीच सौ फुटा रोड पर पांच दुकानों के जिलाधिकारी ने लाइसेंस किये स्थगित
बरेली– पटाखा दुकानें खुलने की सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम पटाखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया,आबादी के बीच सौ फुटा रोड पर पांच दुकानों के जिलाधिकारी ने लाइसेंस स्थगित कर दिये,उन्होंने कहा कि जिन दुकानों को स्थगित किया है,अगर वह दुकानें खोली गईं तो मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी,इसके साथ ही उन्होंने आबादी से दूर आतिशबाजी की दुकानों को शिफ्ट करने के निर्देश दिये हैं।
वही इन दुकानों के खुलने की सूचना पर हड़कंप मच गया,सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो खुली अन्य आतिशबाजी की दुकानों पर हड़कप मच गया,कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद करना शुरू कर दिया,दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड होते ही आज सुबह को भाजपा के पूर्व विधायक केसर सिंह के बेटे विशाल गंगवार,टीटू व अन्य कई पटाखा कारोबारी डीएम रविंद्र कुमार से मिले,उन्होंने डीएम से कहा कि उनकी दुकान काफी दिनों से सौ फुटा रोड पर हैं,उन्होंने दुकानों के लाइसेंस बहाल करने और दीपावली तक मुहूर्त देने की मांग की।
जिस पर डीएम रविंद्र कुमार ने उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि आबादी के मध्य पटाखे की दुकान किसी भी स्थिति में नहीं चलेगी,जिन दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए गये हैं,वह दुकान तत्काल शिफ्ट की जाये अन्यथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।