SocialBareillyUttar Pradesh
सखी लेडीज ग्रुप ने बस्तियों में जाकर मनाया दीपावली त्यौहार
बरेली– सखी लेडीज ग्रुप ने मनाया दीपावली व धनतेरस का त्यौहार बस्ती में सखी लेडीज ग्रुप की तरफ से धनतेरस व दीपावली के उपलक्ष्य में उपहार वितरण किये,शहर की कुछ बस्तियों में लेडिस ग्रुप की तरफ से खीले,खिलौने, बताशे,मिठाई,दीपावली के दिए तेल आदि का वितरण किया और सभी के लिए दिवाली शुभ हो ऐसी बधाई दी।
दीपावली का त्योहार सभी के जीवन में खुशहाली लाए ऐसी कामना के साथ सभी ने बस्ती में जाकर बस्ती के लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत किया,वही रचना सक्सेना ने सभी को बधाई दी और कहा कि महालक्ष्मी जी व गणेश जी की कृपा सभी पर बनी रहे त्योहार सभी के लिए खुशहाली लाये,इस अवसर पर नीतू गुप्ता,पायल,नंदा आदि सभी उपस्थित रहे।