एक दिसम्बर को लगेगा एवाने मज़हर हाल में समस्त बीमारियों के उपचार हेतु स्वास्थ्य शिविर
बरेली- स्वास्थ्य शिविर में समस्त बीमारियों एवं आँखों की समस्त बीमारियों के उपचार के लिये के जनसेवा टीम के तत्वावधान में एवाने मज़हर शादी हाल मोहल्ला फुलवलान बरेली में हाजी उवैस ख़ाँ की देखरेख में एक दिसम्बर दिन रविवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक लगाया जाएगा, शिविर में कंघीटोला,किला,फूटादरवाज़ा,साहूकारा, इंलिशगंज,बाकरगंज,स्वालेनगर,कटघर,मलूकपुर,कुँवरपुर, घेरशेख मिट्ठु, ज़खीरा,रेती,जसौली,खन्नूमोहल्ला, फूलबलान,बिहारीपुर,सिटी,किला,बमनपुरी आदि क्षेत्र के आसपास के लोग कैम्प में पहुँचकर सेवा का लाभ ले सकते है।
कैम्प में नेत्र जांच एवं दवाई निःशुल्क दी जाएगी,शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आफताब आलम एवं फिजिशियन डॉ.मोहसिन उनकी टीम रहेगी,साथ ही जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी सहित कई सम्मानित नागरिक मौजूद रहेंगे,हेल्पलाइन नम्बर 9319753040