नदी में एक व्यक्ति ने लगाई मौत की छलांग
बरेली- किला थाना क्षेत्र के मिनी बाईपास पर एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी,छलांग लगाते हुए कुछ राहगीरों ने उसे देख लिया और देखते ही देखते वह व्यक्ति पानी में डूब गया,देरी से पुलिस मौके पर पहुंची,इज्जत नगर पुलिस के एक दरोगा पहुंचे और उन्होंने घटना किला क्षेत्र का हवाला दिया और चले गए,घटना दोपहर करीब बारह बजे की है। पुलिस सूचना के लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची,फिलहाल अभी तक डूबे हुए व्यक्ति को निकलने के लिए रेस्क्यू जारी है।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी लड़के विनीत ने बताया कि उसने व्यक्ति को कूदते हुए तो नहीं देखा मगर उसने पानी में गर्दन तक डूबे हुए व्यक्ति को देखा। डूबता हुआ व्यक्ति बचाओ बचाओ चिल्ला रहा था और देखते ही देखते वो व्यक्ति पानी में डूब गया,
वहीं इस मामले में करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर इज्जतनगर पुलिस के एक दरोगा पहुंचे और बोले कि मामला इज्जतनगर थाने का नहीं है ये किला थाने का क्षेत्र है,वही सूचना के बाद देरी से किला पुलिस पहुंची,करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह का कहना है कि अगर समय रहते लोग डूबते हुए व्यक्ति को बचाने का प्रयास करते तो शायद उसे बचाया जा सकता था,अब तक तो उसकी डूबकर मौत हो गई होगी।