नव वर्ष के उपलक्ष्य में हुई सरस काव्य संध्या
बरेली– साहित्यिक संस्था कवि गोष्ठी आयोजन समिति बरेली के तत्वावधान में स्थानीय इंदिरा नगर में समाजसेवी गांधी मोहन सक्सेना के संयोजन में सरस काव्य संध्या का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़’धीर’ ने की,मुख्य अतिथि विनय सागर जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि कवयित्री शिखा चंद्रा रहीं और माॅं शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,माॅं शारदे की वंदना गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने प्रस्तुत की।
नव वर्ष के उपलक्ष्य में हुई सरस कवि गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से नूतन वर्ष में सर्व मंगल की कामना करते हुए प्रेम,सद्भाव एवं सौहार्द का संदेश दिया,इस अवसर पर संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट,दीपक मुखर्जी दीप,डॉ.रेनू श्रीवास्तव,किरन प्रजापति दिलवारी,गांधी मोहन सक्सेना,अशोक कुमार सक्सेना,सत्येंद्र बरेलवी,रामकुमार अफरोज,अश्वनी कुमार तन्हा,हरिकांत मिश्र चातक,राजकुमार अग्रवाल, रजत कुमार,सत्यवती सिंह सत्या एवं नरेश सक्सेना आदि उपस्थित रहे। संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया।