चोरी करने वाले शातिर गैंग का हुआ खुलासा

बरेली– थाना कैंट पुलिस ने नकटिया चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी की मदद से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है,यह गैंग ताला पड़े मकानों में चोरी करता था और इलाके में दहशत का कारण बना हुआ था,पुलिस ने इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है,पकड़े गए आरोपियों के नाम आयुष, सोनू उर्फ अमनदीप, देवू उर्फ देवांश, देव और अवनीश हैं।
पकड़े गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है,पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है,बरामद हुए चोरी के सामान में एक एलईडी टीवी,चार हजार रुपये नकद,सोने की एक अंगूठी,एक आईफोन और एक लोहे की रॉड शामिल है,जिसका इस्तेमाल ये लोग चोरी की घटनाओं में किया करते थे।
एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि यह गिरोह सुनसान और बंद मकानों को निशाना बनाता था,रात के समय मकानों में ताला तोड़कर ये चुपचाप अंदर घुसते थे और कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे,थाना कैंट पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए नकटिया चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी के नेतृत्व एक विशेष टीम गठित की और छानबीन कर इन आरोपियों को धर दबोचा,फिलहाल पुलिस गिरोह के आपराधिक इतिहास और इससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है,संभावना जताई जा रही है कि यह गैंग कई अन्य चोरी की वारदातों में भी शामिल रहा है।