भतीजी का पति बता कर महिला से हुई ठगी
बरेली– साइबर ठग ने महिला को फोन कर बताया कि उसकी भतीजी दुर्घटना में घायल है,उसे गंभीर चोट आई है,डाक्टर उसे भर्ती नहीं कर रहे हैं,ठग की बातों में आकर महिला ने उसे चार हजार नौ सौ रुपये क्यूआर नंबर पर भेज दिये,जब महिला ने अपनी भतीजी के नंबर पर फोन किया, तो उसे पता चला कि वह तो ठीक-ठाक है,उसको कुछ नहीं हुआ,तब जाकर महिला को अहसास हुआ कि उसे साइबर ठग ने अपना शिकार बना लिया,महिला ने इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ से शिकायत की।
उनके आदेश पर साइवर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,थाना बारादरी के शिव मंदिर फर्नीचर वाली गली सिकलापुर निवासी ललिता देवी पत्नी विनोद कुमार ने बताया कि 26 जून को सुबह 11 बजे उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया,फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह उसकी भतीजी उपासना का पति बोल रहा है,उपासना की दुर्घटना हो गई है,जिस कारण उसके सिर में अत्याधिक चोट है,अस्पताल वालों ने रुपये कम होने की बजह से उसे भर्ती करने से मना कर दिया है,वह पांच हजार रुपये अस्पताल के क्यूआर कोड पर भेज दे।
घबरा कर उसने पास के जनसेवा केंद्र से चार हजार नौ सौ रुपये भेज दिये,भतीजी का हाल पूछने पर जब उसने काल लगाई तो ठग ने फोन नहीं उठाया,उसके बाद उसने उपासना के नंबर पर फोन लगाया तो उपासना ने बताया उसका कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ वह पूरी तरह ठीक है,तब जाकर ललिता को एहसास हुआ कि उसे साइवर ठग ने ठग लिया है,उसने इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक साइबर सेल लखनऊ से शिकायत की,उनके आदेश पर थाना बारादरी में साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।