आईजी डॉ.राकेश सिंह की अध्यक्षता में डेफ एसोसिएशन बरेली की कार्यशाला का हुआ आयोजन
बरेली– रामगंगा सभागार में पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली की अध्यक्षता में डेफ एसोसिएशन बरेली के सदस्यों के साथ संवेदनशीलता और संवाद बनाए रखने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में बरेली के लगभग 3000 डेफ व्यक्तियों के साथ संवाद बनाए रखने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक थाना में डेफ वेलफेयर ऑफिसर बधिर कल्याण अधिकारी तैनात किया गया है,ये बधिर कल्याण अधिकारी थानों में आने वाले बधिर व्यक्तियों के कल्याण और समस्या निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी का कार्य करेंगे।
कार्यशाला में जयपुर के नुपुर संस्था से आये मनोज भारद्वाज और तरुण जी ने पीड़ित बधिर बालिकाओं के धारा 161 के बयान इंटरप्रेटर द्वारा कैसे दर्ज किए जाते हैं,इंटरप्रेटर कितने प्रकार के होते हैं,आरसीआई से प्रमाणित इंटरप्रेटर ही बयान दर्ज कर सकते हैं,सभी डीडबल्यूओ को सांकेतिक भाषा की संख्या शब्द और सामान्य बोलचाल के संकेतों को भी बताया गया,इसके अतिरिक्त डेफ व्यक्तियों के साथ संवाद के लिए एक क्यूआर कोड तथा कैलेंडर भी जारी किया गया है।
इस कार्यशाला में बरेली के डेफ एसोसिएशन के महासचिव अदनान खान,इंटरप्रेटर तृप्ति, खुशी,सभी डेफ सदस्य, थानों के बाल/बधिर कल्याण अधिकारी, विवेचक,महिला पुलिस अधिकारी,यातायात पुलिस और डायल 112 के पुलिस जवान सम्मिलित रहे,कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली द्वारा किया गया,पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा डेफ एसोसिएशन बरेली के कार्यों की सराहना की गई तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।