नवविवाहिता पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का आरोप,पति ने बताया हवा का चक्कर
बरेली– दहेज के खातिर पति ने नवविवाहिता पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया,ऐसा मृतिका के परिजनों का आरोप है वही महिला की मौत के बाद पति ने हवा का चक्कर होने के कारण खुद आग लगाने की कहानी सुनाई,मृतिका के पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है,शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन निवासी सुरेश की बेटी का विवाह सात माह पहले बदायूं के दातागंज निवासी विपिन से हुआ था।
मृतिका के पिता सुरेश ने बताया कि शादी के बाद दामाद लगातार बाइक की मांग कर रहे थे,उन्होंने रिश्तेदारों से रुपये उधार लेकर बाइक दी,इसके बाद भी ससुराली उनकी बेटी को दहेज की डिमांड को लेकर परेशान कर रहे थे, विरोध करने पर बीते 26 नवंबर की सुबह रेनू पर विपिन ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी,पीड़िता करीब 70 प्रतिशत जल चुकी थी,उसे इलाज के लिए बरेली के एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया,वहां उसकी मौत हो गई,मृतिका के परिजनों ने दहेज के खातिर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।
वही मृतिका के पति विपिन का कहना है कि उसकी पत्नी पर हवा का चक्कर था,उसने खुद ही पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली,उस समय वह खेत पर गया हुआ था,जब वापस आया तो तुरंत अपनी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।