अज्ञात बुजुर्ग महिला की हुई मौत,शव की नहीं हो पा रही शिनाख्त

रुद्रपुर- एक अज्ञात बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष, कद 5.1 फुट, रंग गहूँआ, सफेद बाल चौडी नाक, पहनावा – नीले सफेद रंग का फूलदार ब्लाउज, हरे रंग की धोती पहने है
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिनाक 23-07-2024 को कोतवाली रूद्रपुर जनपद ऊ०सि०न उतराखण्डू क्षेत्रान्तर्गत कबीर गेट रम्पुरा के पास एक अज्ञात महिला जिसके सिर मे चोट थी जिसे उपचार हेतू सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी मे भर्ती कराया गया था जहाँ उपचार के दौरान उक्त महिला की मृत्यू हो गयी थी दिनाक 24-07-2024 को हल्द्वानी पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही कर अन्तिम संस्कार किया गया। काफी तलाश के बाद भी उक्त अज्ञात शव की पहचान नही हो पायी है यदि किसी व्यक्ति को उक्त अज्ञात व्यक्ति के संबंध मे कोई जानकारी हो तो निम्स मोबाईल नम्बरों मे जानकारी देने की कृपा करें।
(प्रभारी निरीक्षक)
कोतवाली रूद्रपुर मो0न0 9411112901




