पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने बजट पर हुई प्रेस वार्ता के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश पर साधा निशाना

बरेली– सर्किट हाउस पहुंचे पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने यूपी बजट की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2025 के बजट में किसानों,नौजवानों, महिलाओं और गरीबों का विशेष ध्यान रखा गया है,बजट में एक ट्रिलियन डॉलर इकोनामी का लक्ष्य पूरा करने का ध्यान रखा गया है साथ ही बुनियादी ढांचे पर भी फोकस किया गया है,बजट में सभी जिलों में प्राकृतिक खेती शुरू करने की घोषणा की गई है,इससे मिट्टी की सेहत लोगों की सेहत और पशुओं का स्वास्थ्य अच्छा होगा बजट में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया गया है।
साथ ही वृंदावन में श्री बांके बिहारी जी मंदिर मथुरा वृंदावन कॉरिडोर के निर्माण हेतु व भूमि कार्य के लिए एक सौ पचास करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है,बेसिक शिक्षा में प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सुविधा हेतु दो करोड़ समग्र शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास व आईसीटी लैब के लिए तीन करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है साथ ही छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु आकर्षित करने के लिए रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना की घोषणा भी की गई है।