CrimeBareillyUttar Pradesh
डॉक्टर की दुकान में चोरी करने की कोशिश,वीडियो वायरल
बरेली– थाना प्रेमनगर क्षेत्र के मोहल्ला चाहवाई निवासी डॉक्टर प्रदीप श्रीवास्तव के घर बनी दुकान में चोर ने ताला तोड़कर कल रात चोरी करने का प्रयास किया है,उस समय डॉक्टर परिवार के साथ मुंबई में थे,उनके पड़ोसी ने घटना की वीडियो बना ली,वही पकड़े जाने के डर से चोर भाग गया।
डॉक्टर ने बताया कि प्रैक्टिस के चलते वह परिवार के साथ इन दिनों मुंबई में रह रहे है,लेकिन उनका घर आना जाना बना रहता है,रात चाहवाई के निकट काली देवी मंदिर के पास रहने वाले युवक ने उनके मकान में बनी दुकान में ताला तोड़कर घुसने का प्रयास किया,इसका वीडियो पड़ोसी ने बना लिया और पड़ोसी की सूचना पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की और वीडियो सेंड की है,फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।