बरेली एसएसपी रहे प्रभाकर चौधरी के तबादले के विरोध में प्रदर्शन करेगी आजाद अधिकार सेना
बरेली– आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उनकी पार्टी एसएसपी बरेली रहे प्रभाकर चौधरी को अपनी ड्यूटी को अंजाम देने के कारण तबादला किये जाने के संबंध में आगामी दो अगस्त को प्रत्येक जनपद के जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
साथ ही अमिताभ ठाकुर ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभाकर चौधरी ने बरेली में कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की कोशिश कर रहे कावड़ियों की भीड़ में घुसकर लाठीचार्ज किया और अपने इस कार्य से पूरे बरेली की कानून व्यवस्था को खराब होने से बचाया,इसके बाद भी मात्र वोट बैंक की राजनीति के कारण उन्हें अचानक पद से हटा दिया गया,जिसका आजाद अधिकार सेना इसका विरोध करती है, और इसका विरोध दो अगस्त दिन बुधवार को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर अपना प्रत्यावेदन देगी।