SocialBareillyUttar Pradesh
बाबा अलखनाथ सेवा समिति द्वारा अलखनाथ मंदिर पर हुआ आम रस का वितरण
बरेली– बाबा अलखनाथ सेवा समिति के माध्यम से अलखनाथ मंदिर पर आम रस का हुआ वितरण किया गया, जेठ के मंगल और निर्जला एकादशी को लेकर जहां शहर भर में जगह-जगह सरवत वितरण का आयोजन किया गया,वहीं अलकनाथ मंदिर में बनी 51 फीट हनुमान जी की मूर्ति के पास आम रस का वितरण किया गया।
जिसमें समिति के पदाधिकारी ने बताया कि यह पिछले 15 महीने से संस्था समाज के हित में कार्य करती आ रही है, इसी कड़ी में आज सवा क्विंटल आम और 51 किलो दूध से बने आम रस का वितरण किया जा रहा है।