crossorigin="anonymous"> नकल विहीन परीक्षा को लेकर बरेली शिक्षा विभाग ने तैयारी की पूरी - V24 India News
Uttar PradeshBareillyEducation

नकल विहीन परीक्षा को लेकर बरेली शिक्षा विभाग ने तैयारी की पूरी

बरेली- जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 49,380 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 45,088 परीक्षार्थी भाग लेंगे परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है,जिले के 124 परीक्षा केंद्रों को एक कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है,परीक्षा की निगरानी की जाएगी साथ ही लखनऊ स्थित अधिकारी भी परीक्षा पर नजर बनाए रखेंगे।

परीक्षा के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए 124 स्टेटिक मजिस्ट्रेट 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 7 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है,इसके अलावा जिले में 8 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील केंद्रों की पहचान की गई है जिन पर विशेष ध्यान रखा जाएगा इस बार एक ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी के साथ कुछ जिला जेल के बंदियों के परीक्षा में बैठने की भी सूचना है।

वही डीआईओएस अजीत कुमार ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं सुरक्षा के मद्देनजर इस बार की परीक्षा काफी कड़ी निगरानी में होगी और नकल की संभावना को पूरी तरह खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button