निर्माणधीन कुतुब खाना पुल का बरेली सांसद व वन मंत्री ने किया निरीक्षण
बरेली– कोतवाली से कोहाड़ापीर तक जाम की समस्या से जनता को निजात मिलने वाली है, जिसको लेकर कोतवाली से कोहाड़ापीर चौकी तक कुतुबखाना पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है,वही व्यापारियों की समस्या को देखते हुए समय रहते पुल का निर्माण कराए जाने की बात कही जा रही है। जिसको लेकर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार और वन मंत्री डॉ.अरुण कुमार ने पुल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने आये पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि कुतुबखाना पुल निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है,जल्द ही लोगों को पुल बनने से बड़ी राहत मिलेगी,एक सप्ताह बाद फिर आकर काम देखने के लिए संतोष गंगवार कहा है साथ ही काम में आ रही अड़चन को दूर करने के लिए अधिकारियों से बात की जाएगी जिससे कि काम जल्द से जल्द खत्म कराया जा सके और शहरवासियों को जल्द ही एक नई सौगात मिलने के साथ ही जाम की समस्या से निजात मिले।