बरेली को एम्स अस्पताल की ज़रूरत,एम्स मिलने का इंतज़ार

बरेली– जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने कहा कि एम्स अस्पताल की सुविधा बरेली को मिले इस मुद्दों को राजनीतिक ब्यानबाजी में खोने न दे,बरेली-दिल्ली और लखनऊ के बिल्कुल बीच का सेंटर सिटी है एवं स्मार्ट सिटी की क्षेणी के अंतर्गत आती है,आज भी एक्सीडेंटल व गम्भीर मरीज़ को दिल्ली या लखनऊ रेफर किया जाता,गरीब ज़रूरतमंद मरीज़ महंगे अस्पतालो में ईलाज के लिये अक्षम होते है,बरेली को एम्स सुविधा मिलने की ज़रूरत है,शहर-ए-बरेली से कई जिले शाहजहाँपुर,पीलीभीत, बदायूँ,रामपुर और उत्तराखंड के कई शहरों के लोग बरेली आते है।
वही बरेली में सेना छावनी,एयरफोर्स,इज़्ज़त नगर रेलवे बोर्ड,एयरपोर्ट आदि जगहों के कारण बड़ी संख्या लोग बरेली से जुड़े हुए रहते है,बरेली के विकास की गति में तेज़ी लाने के लिये एम्स अस्पताल बरेली में बने,फतेहगंज की रबर फेक्ट्री की जमीन पर बनाया जाये एम्स अस्पताल,एम्स सुविधा मिलने से समय रहते गम्भीर मरीज़ को ईलाज मिल सकेगा और बरेली में रोज़गार के रास्ते भी बनेंगे,हम प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी जी व राज्य सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से यह माँग करते है कि एम्स बरेली में जल्द बनाया जाए।