बरेली के उभरते हुए गायक बिलाल खान
बरेली– बिलाल खान बरेली के उभरते हुए गायक है ये
वर्ष 2012 से मेहनत कर रहे है और अपने गानों को भी बना रहा है,एक वक्त ऐसा भी था जब 2023 तक लोगो ने बिलाल खान का बहुत मजाक बनाया और लोग ताना देते थे,कि यह कहाँ गायक बनने चला है,इससे नहीं हो पाएगा,
फ़िर भी बिलाल ने हिम्मत नहीं हारी और वर्ष 2024 में लोगों ने इन्हें गायक के रूप में मुझे पहचाना।
गायक बिलाल खान खान ने v24 इंडिया न्यूज से बात करते हुए बताया कि बॉलीवुड के सुपर स्टार गायक उदित नारायण ने मैदान गीत के लिए हिंदुस्तान रत्न पुरस्कार देकर इन्हें सम्मानित किया,गायक बिलाल खान खान ने v24 इंडिया न्यूज से बात करते हुए बताया कि बॉलीवुड के सुपर स्टार गायक उदित नारायण ने मैदान गीत के लिए हिंदुस्तान रत्न पुरस्कार देकर इन्हें सम्मानित किया और फिर बिलाल को आस-पास के लोगों का प्यार मिलने लगा।
इनका कहना है कि वर्ष 2025 में कुछ ऐसे गाने लेकर आ रहे है जिससे इनके नाम के साथ ही बरेली का नाम भी लिया जाएगा और क्षेत्रीय लोग पहचानेंगे साथ ही वर्ष 2026 से 2027 तक हिंदुस्तान के कोने-कोने तक इनका नाम जाना जाएगा और बिलाल खान ने सभी लोगों का दिल से सुक्रिया अदा किया जिन्होंने बिना लालच के इनकी मदद की और यहां तक लाने वाले लोगों को कभी नहीं भूलेंगे, हमेशा उनके काम के लिए हाजिर रहेंगे।