डीजे लगाकर व केक काटकर मनाया गया धूमधाम से पालतू कुत्तों का जन्मदिन
बरेली– आपने लोगो को अपने बच्चो के बर्थडे पार्टी को तो धूमधाम से मनाते हुए देखा होगा लेकिन ऐसा शायद नहीं देखा होगा कि जब कोई अपने पालतू कुत्तों का जन्मदिन धूमधाम से मना रहा हो,पूरा मामला जनपद बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक निसंतान दंपत्ति ने दो कुत्तों को पाला और एक साल का होने पर उनका जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया।
थाना भोजीपुरा क्षेत्र में एक दम्पति श्याम विहारी और रेनू ने अपने एक साल के पालतू कुत्ते लालू और भूरा का जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया,केक काटने से लेकर पार्टी का आयोजन किया,पालतू कुत्तो की जन्मदिन पार्टी में मेहमानो को भी आमंत्रित किया गया,वही मेहमानों ने जन्मदिन पर गिफ्ट भी दिया और खास बात ये रही कि कुत्तों की मालकिन ने उनकी आरती उतारी, अपने बच्चे की तरह उसे प्यार करती दिखी।
मालकिन रेनू ने बताया कि वह गाँव में ही रहकर अपने पति का खेतीबाड़ी में हाथ बटाती है,एक दिन गाँव में ही एक कुतिया ने दोनों को जन्म दिया जिसके बाद बह दोनों को अपने घर ले आई,घर लाकर दोनों कुत्तो का नाम लालू और भूरा रखा,अब एक साल पूरा होने पर उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया।