केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी ने की प्रेस वार्ता
बरेली– केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी ने की प्रेस वार्ताबरेली- भारतीय जनता पार्टी शहर विधानसभा की प्रेस वार्ता में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.अरुण कुमार ने पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं मोदी के प्रधानमंत्री बनाने के बाद देश की अभूतपूर्व तरक्की हुई है और प्रदेश वासी का सम्मान बढ़ा है।
500 वर्षों से चल रहे राम मंदिर विवाद को समाप्त करते हुए मोदी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर बनना प्रारंभ हो चुका है और उम्मीद है कि भगवान श्री राम लला जनवरी 2024 तक अपने स्थान पर विराजमान हो जाएंगे, काशी विश्वनाथ मंदिर का कॉरिडोर भी ठीक कराया गया है मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तबसे दुनिया के तमाम लोग योग का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया।
वही गरीब कल्याण योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, केंद्र सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण की योजनाएं हैं जिसका लाभ आमजन उठा रहे हैं,योगी सरकार ने भी कोरोना काल से अब तक लगभग 3 वर्ष से प्रदेश की 15 करोड़ जनता को मुफ्त राशन और बीच-बीच में दो-दो बार राशन उपलब्ध कराया और प्रदेश को हर जिला दूसरे जिले से फोरलेन मार्ग से जुड़ रहा है बहुत से नए मेडिकल कॉलेज पुणे जा रहे हैं।
नई यूनिवर्सिटी बन रही है,उत्तर प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा हो रही है, सरकारी नौकरियां पारदर्शी तरीके से मिल रही हैं,कौशल विकास के माध्यम से 10 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान विवाह अनुदान सामूहिक विवाह कार्यक्रम चलाए जा रहे है।
वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.अरुण कुमार ने कहा शहर विधानसभा में विधायक निधि से अब तक लगभग 300 सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है, सार्वजनिक स्थल पर यात्री शेड बनवाए गये हैं मंदिर व सार्वजनिक स्थल पर नल एवं सोलर लाइटें लगाई गई,एक यूनानी हॉस्पिटल का निर्माण हो रहा है,इस वर्ष वन विभाग की ओर से 35 करोड़ पेड़ आमजन के सहयोग से लगाए जा रहे हैं,हमारा नारा है पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सांसद संतोष गंगवार, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.अरुण कुमार, महापौर डॉ.उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष डॉ. के.एम. अरोड़ा,अनिल कुमार एडवोकेट,अधीर सक्सेना,पुष्पेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर,विष्णु अग्रवाल, राजीव गुप्ता,शीतल गुलाटी,रितेश पाठक, गौरव गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।