बीजेपी ने शहर विधानसभा में टिफिन बैठक का किया आयोजन
बरेली– भारतीय जनता पार्टी महानगर शहर विधानसभा में टिफिन बैठक का आयोजन निर्मल रिसोर्ट में किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के.एम. अरोड़ा ने की, वही बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि टिफिन बैठक का आयोजन करने का मुख्य मकसद है कि हमारा आपसी भाईचारा मजबूत हो साथ ही केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मोदी कार्यकाल की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
बीजेपी में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के ही दिशा निर्देशन में कार्य किये जाते हैं आज आप सभी के प्रयास से ही केंद्र में सरकार है और केंद्र सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियां आप सबके सामने है हमारे देश के प्रधानमंत्री ने देश का मान बढ़ाया है।
वही पूर्व केंद्रीय मंत्री/सांसद संतोष गंगवार ने वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक में कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल पूर्ण हो चुके हैं लेकिन केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है,मोदी सरकार ने देश की पहचान विश्व में अलग बनाई है,केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हो रहा है,लोकसभा का चुनाव नजदीक है आप सभी के सहयोग से ही चुनाव में पूर्ण रूप से सहयोग करना है
वही भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि टिफिन बैठक रखने का उद्देश्य आपसी भाईचारा और साथ में भोजन बैठकर करें व केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उनकी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य बैठक के माध्यम से किया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.अरुण कुमार,सांसद संतोष गंगवार,महानगर अध्यक्ष डॉ.के.एम. अरोड़ा,सतीश रोहतगी, महेश सिंघल,गुलशन आनंद,अजय अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल,मंजू सिंह, ज्ञान प्रकाश लोधी, हरिकिशन राठौर, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, शालिनी जोहरी, शशि सक्सेना, विकास शर्मा, देवेंद्र जोशी, सतीश कातिब मम्मा, विक्रम सिंह, पुष्पेंद्र पटेल, आरेंद्रअरोरा कुक्की मोहित कपूर, राजीव कश्यप एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता,मंडल अध्यक्ष व पार्षदगण आदि मौजूद रहे।