SocialBareillyUttar Pradesh
इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी के द्वारा हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
बरेली- इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी की तरफ से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो कि जिला आईएसओ नीलू मिश्रा द्वारा कराया गया था जिसमें इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा कई लोगो ने सहभागिता की रक्तदान कैंप में सेक्रेटरी रचना सक्सेना ने रक्तदान के जीवन में महत्व को बताया एक यूनिट रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है और सभी से अपील की ही जीवन में रक्तदान कितना आवश्यक है रक्तदान शिविर में विभिन्न क्लब ने अपनी सहभागिता की।
इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी की तरफ से हेमा,अरजित सक्सेना, अंशिका शर्मा व अक्षत सक्सेना ने प्रथम बार रक्तदान किया क्लब के प्रेसिडेंट नीरू सक्सेना, अनीता गोयल,रचना सक्सेना,हेमा,रुचि आदि सदस्य उपस्थित रहे।