तीन दिवसीय बोम्बे हौजरी द्वारा शीत परिधान की प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
बरेली- शहर के झूलेलाल द्वार स्थित होटल गाला गैलेक्सी में मैसर्स बोम्बे हौजरी द्वारा तीन दिवसीय शीत परिधान 2023 की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है,10 जुलाई से प्रारंभ हो रही इस शीत परिधान प्रदर्शनी का समापन 12 जुलाई को होगा,इस प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे 39 कम्पनियों के शीत परिधान कलेक्शन उपलब्ध हैं, यहां कानपुर,मुंबई एवं लुधियाना,आदि शहरों से आये हुए परिधान व्यापारियों ने शीत परिधानों के नये कलेक्शन को प्रदर्शनी में रखा हुआ है,जिसमेँ बच्चों से लेकर बड़ों के मेल व फीमेल शीत बस्त्रों का नया कलेक्शन देखा जा सकता है।
इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में बरेली ही नहीं,बल्कि दूर-दूर से व्यापारी इस शीत परिधानों की नयी 2023 बैरायटी को देखने आ रहे हैं,बोम्बे हौजरी के संस्थापक एवं चेयरमैन रोमी सेठी के अनुसार 1960 से लेकर 2023 तक उनकी तीसरी पीढ़ी लगातार थोक परिधानों के इस व्यवसाय को आगे बढ़ा रही है और हमेशा ही मुनासिब दामों में बेहतर देने की कोशिश कर रही है।
बोम्बे हौजरी के सीईओ एवं रोमी सेठी के पुत्र गीत सेठी के अनुसार उनका प्रयास हर बार और बेहतर देने की कोशिश करना है,जिसकी बजह से लोगो का बोम्बे हौजरी के साथ एक विश्वास का नाता बना हुआ है,साथ ही उन्होनें कहा कि वह बहुत खुश हैं कि व्यापारीगण यहां एक ही छत के नीचे विशाल नयी रेंज देखकर बहुत खुश हैं और नए ऑर्डर दे रहे हैं, प्रदर्शनी में सियाराम एवं मोंटी कार्लो आदि कम्पनियों के स्टालोँ पर शीत परिधानों की विशाल रेंज यहां आये हुए व्यापरियों को बहुत पसंद आ रही है।
सभी कम्पनियों ने अपने स्टालों के परिधानों की नयी रेंज के साथ सुसज्जित किया हुआ है, बॉम्बे हौजरी परिवार नये शीत परिधानों की विशाल रेंज प्रदर्शनी द्वारा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करा रहा है।