SocialBareillyUttar Pradesh
इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा ब्रांडिंग प्रोजेक्ट का सीआई पार्क में हुआ उद्धघाटन
बरेली– इनर व्हील क्लब का ब्रांडिंग प्रोजेक्ट मरकरी द्वारा किया गया जिसका उद्घाटन मंडल अध्यक्ष आदरणीय संध्या गुप्ता जी ब मंडल आइएसओ डॉक्टर नीलू मिश्रा के द्वारा ब्रांडिंग प्रोजेक्ट इनर व्हील क्लब बरेली मर्करी का उद्घघाटन सीआई पार्क प्रेम नगर बरेली पर किया गया, ब्रांडिंग से पूरे क्षेत्र में पता चलता है कि इनर व्हील क्या कार्य कर रहा है, और कहां-कहां पर इसकी शाखाएं हैं।
वही मंडल अध्यक्षा संध्या गुप्ता ने सभी से आग्रह किया की ब्रांडिंग के कार्य सभी को करने चाहिए क्लब के पूरे साल के अच्छे कार्यों को कर आते हुए सभी को बधाई दी मंडल अध्यक्ष संध्या गुप्ता,डॉक्टर नीलू मिश्रा,प्रेसिडेंट नीरू सक्सेना सेक्रेटरी व जेडपीसी रचना सक्सेना,राखी भसीन,निधि श्रीवास्तव,हेमा शर्मा आदि उपस्थित रहे।