ReligiousBareillyUttar Pradesh
इनर व्हील क्लब बरेली मर्करी ने मनाई भजन कीर्तन द्वारा अक्षय तृतीया

बरेली– इनर व्हील क्लब बरेली मर्करी द्वारा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया, सभी ने प्रभु की भक्ति में लीन होकर भजनों का आनंद लिया,प्रभु श्री हनुमान व प्रभु श्री राम के सुंदर स्वरूप की झांकियां व भेंटे प्रस्तुत की गई और बधाई स्वरूप सबको प्रसाद वितरण व सुहाग का सामान वितरण किया गया।
भजन कार्यक्रम में अनीता गोयल ने रंग बरसे मेरे आंगन में सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, कार्यक्रम में प्रेसिडेंट रचना सक्सेना,सेक्रेटरी अनीता गोयल,मीना, अंजू ,राख ,रोशनी,आशु ,रुचि,सपना गोयल, संगीता आदि उपस्थित रहे।