चर्चो में क्रिसमस की धूम,चर्चो में श्रद्धालुओं की लगी भीड़
बरेली– आज सुबह से ही क्रिसमस त्योहार की धूम है,शहर के सभी चर्चो में सुबह से प्रार्थना का दौर शुरू हुआ,इस दौरान कैरल सिंगिंग से चर्च क्वायर ने प्रभु यीशु के जन्म का संदेश और बधाई बरेली में श्रद्धालुओं को दी,क्रिसमस पर शहर के सभी चर्चो में प्रभू ईशू मसीह के जन्मदिवस पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया,सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर एक-दूसरे को प्रभु यीशु के जन्म की शुभकामनाएं दी।
आज प्रार्थना और बाइबिल पाठ के साथ क्रिसमस की सुबह हुई और चर्च लोगों से गुलजार हो गया,चर्च में प्रभु ईशू मसीह के जन्मदिन पर विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन हुआफिर समाज में लोगों के लिये अमन व शांति की प्रार्थना की,वही कैरल सिंगिंग से प्रभु यीशु का गुणगान किया, जिसमें उन्होने क्रिसमस आया है खुशियां लाया है,पास आओ विश्वासियों, आनंद करते आओ आदि कैरल गाकर श्रद्धालुओं को आनंदित किया।