होमगार्डों द्वारा चौकीदार की पिटाई करने पर कांग्रेसियों ने ज्ञापन देकर कठोर कार्रवाई की मांग

बरेली– नवाबगंज तहसील में चौकीदार वीरेंद्र धानुक की होमगार्डों द्वारा पिटाई प्रकरण में दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में एसीएम प्रथम को ज्ञापन दिया है, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि नवाबगंज तहसील में चौकीदार वीरेंद्र धानुक की पिटाई प्रकरण में दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
क्योंकि वोट डालने का अधिकार सभी को है वह किसी के दबाव में वोट नहीं डाला जा सकता, सिर्फ इस वजह से पिटाई की जाए कि आपने सत्ता पक्ष को वोट क्यों नहीं दिया,यह सरासर गलत है,घटना बेहद शर्मनाक है,घटना से पीड़ित को सामाजिक पीड़ा पहुंची है,भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई और दोनों होमगार्ड को बर्खास्त किया जाए।
सांसद राहुल गांधी,राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस घटना को संज्ञान में लेकर ट्वीट किया था, आज चारों तरफ इस घटना की चर्चा होने पर भी दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाई है,कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने ज्ञापन दिया है।