साइकिल सवार व्यक्ति की प्राइवेट बस की टक्कर से मौत,परिजनों ने काटा हंगामा
बरेली- तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने साइकिल सवार व्यक्ति को मारी टक्कर जिस कारण साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई,जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों हुई, तो मृतक के घर कोहराम मच गया,वही बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,वहीं परिवार के लोगों ने रोड जमकर जमके हंगामा काटा वही पुलिस ने समझा बूझकर हंगामें को शांत कराया और बस को कब्जे में लेकर थाने भेजा और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
थाना भमोरा के आलमपुर जाफराबाद गांव के रहने वाले रामवीर गोस्वामी के बेटे अनिल ने बताया किआज दोपहर करीब तीन बजे साइकिल से सरदार नगर बाजार सब्जी खरीदने के लिए जा रहे थे तभी बबियाना मोड़ के पास तेज रफ्तार प्राइवेट बस बबियान मोड पर साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा काटा और बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हंगामा कर रहे परिजन व रिश्तेदारों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया,पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने भेजा और चालक की तलाश शुरू कर दी है मृतक के बेटे अनिल ने बताया कि पिता गांव में जज्बानी मांग कर अपने घर का गुर्जर बसर करते थे,मृतक की पत्नी रेखा का रो-रो कर बुरा हाल है।