OtherBareillyUttar Pradesh
ऐतिहासिक कमिश्नरी में साइक्लोथॉन प्रतिभागियों का बरेली में हुआ स्वागत
बरेली– ऐतिहासिक कमिश्नरी में आज साइक्लोथॉन प्रतिभागियों का बरेली में स्वागत किया गया, इस मौके पर मेरठ से पहुंचे साइक्लोथॉन प्रतिभागियों का सेना के अधिकारियों के साथ मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मुलाकात की।
इस मौके पर साइक्लोथॉन प्रतिभागियों ने बताया कि उनका मकसद है उनके प्रयास से लोग अपने देश के शहीदों के बारे में जान सके कि किस तरह और कुर्वानी देकर यह आजादी मिली है,इस दौरान वह 2025 किलोमीटर की दूरी तय करने के साथ उन जगहों पर जाएंगे जहां शहीदों से जुड़े स्थल है,आपको बता दें कि बरेली कमिश्नरी में 257 क्रांतिकारियों को अंग्रेजों ने बरगद के पेड़ पर फांसी दी थी,जिसके साक्ष्य आजतक मौजूद है।