CrimeBareillyUttar Pradesh
फांसी के फंदे पर पेड़ से लटका मिला युवक का शव
बरेली– संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,पेड़ पर उसके शव को लटका देखकर परिजनों के होश उड़ गये,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना कैंट के चनेटा निवासी रिक्शा चालक चन्द्र पाल का 18 बर्षीय बेटा अभिषेक अक्सर पड़ोसी के घर पर रहता था,बीती रात उसने खेत में जाकर संदिग्ध परिस्थितियों फांसी लगा ली,जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो उनके होश उड़ गये,परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिवार वाले कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं और ना ही परिजनों ने किसी पर कोई आरोप लगाया है