डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को किया संबोधित
बरेली- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बरेली पहुँचकर मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के पर बरेली के एक रिसोर्ट में संयुक्त मोर्चा कार्यक्रम को संबोधित किया इस दौरान केशव मौर्य ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की साथ ही मन से अपने संबोधन में कहा कि 2023 में जनता ने अपने 56 इंच का सीना भाजपा को वोट देकर दिखा दिया है वही उन्होंने कहा कि पहले बरेली को झुमके पर आई फिल्म के नाम से जाना जाता था लेकिन अब बरेली अपने विकास और भोले नाथ की नगरी के साथ चौड़े चौड़े रोड़ के नाम के रूप में जाना जाता है।
वही पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 में बिजली आती नहीं थी अब जाती नही यह सब मोदी जी का कमाल है वही उन्होंने यूपी की अच्छी रोडो की चर्चा करते हुए कहा कि यूपी की रोडे भी उत्तराखण्ड की तरह हो गई है अब पता नहीं चलता कहा चल रहे है उन्होंने यूपी में आये निवेश पर कहा कि यहां के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है यहाँ 35 हजार लाख करोड़ का निवेश हो रहा है उन्होंने सपा बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी ने पिछड़े और किसी ने अनुसूचित जाति के नाम पर धोखा किया भाजपा सरकार ने सबके लिए काम किया है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह यूपी में लोकसभा चुनाव में 80 सीटे जीतेंगे 2014 में भी जब अखिलेश की सरकार थी तब भी भाजपा ने 73 सीटे जीती थी वही अखिलेश की सामाजिक न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि साइकिल अभी पिंचर हुई है चुनाव बाद टायर ट्यूब लेकर भी गायब हो जाएंगे जनता ने अखिलेश की सरकार को देखा है जनता अखिलेश और सपा का असली चरित्र जानती है वह केवल अपने परिवार के सगे है।