SocialBareillyUttar Pradesh
विकलांगों की सहायता कर मनाया गया सक्षम संस्था द्वारा विकलांग दिवस
बरेली- दिव्यांगों की सहायता सहयोगी सक्षम संस्था द्वारा ए.एल.गुप्ता की अध्यक्षता में विश्व विकलांग दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 11 दिव्यांगो को सेवा सहायता के रूप में रजाई,गद्दा,बेडशीट एवं कपड़े इत्यादि वितरण करते हुए उन्हें भोजन भी कराया गया और भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वही जिला सचिव रचना सक्सेना,शोभित गोयल, नरेश मलिक द्वारा सूरदास व मां सरस्वती पर फूल एवं माला अर्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में आतिश पाल,राकेश अग्रवाल, गंगा पाल,सुरेश चंद्र मिश्रा, शोभित गोयल,महेश मल्होत्रा,कुसुम लता,आशिमा गुप्ता, किरण सक्सैना,रचना सक्सैना,नरेश मलिक एवं घनश्याम दास मिश्रा आदि ने सहयोग किया।