वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति नगर नवनिर्मित संस्था की हुई स्थापना बैठक
बरेली– वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति नगर नवनिर्मित संस्था की हुई स्थापना बैठक बरेली वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति बरेली नगर के गठन संबंधी एक वृहत सभा और कार्यक्रम पीलीभीत बाईपास रोड स्थित एक सभागार में आयोजित हुआ,नव निर्वाचित कार्यकारिणी में डॉ.आर.सी पांडेय,अध्यक्ष एस.के. कपूर महामंत्री वी.के. मिश्रा कोषाध्यक्ष तथा आशिमा गुप्ता को महिला संयोजिका का पदभार प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त सात संरक्षक गण दो वरिष्ठ उपाध्याक्ष,चार उपाध्यक्ष सहित कई अन्य पदों पर दायित्व धारियों को ज़िम्मेदारी सौंपी गई, कार्यक्रम संपन्न के मुख्य अतिथि वन राज्य मंत्री डॉ.अरुण कुमार रहे और उन्होंने समिति गठन का उत्साहवर्धन और समिति के लिए शुभकामना संदेश प्रेषित किया, इसके अतिरिक्त गोपाल शरण अग्रवाल द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग पर सुशील कुमार अग्रवाल द्वारा सनातन संस्कृति वैदिक पद्धति पर उपयोगी व्याखान दिये।
एस.सी.गोयल द्वारा एक राष्ट्र भक्ति गीत तथा विश्वानी देव द्वारा एक वृद्धावस्था पर सुंदर प्रस्तुति दी गई,सुनील अग्रवाल द्वारा विषमुक्त खाद्य पदार्थों के सेवन और अनूप सक्सेना द्वारा अत्यंत प्रिय भजन का वाचन किया गया,समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि निरंतर समाज सेवा और परस्पर सहयोग स्नेह मिलन कार्यक्रम और स्वास्थ्य परीक्षण जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाते रहेगें, वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति बरेली नगर शहर की एक पहचान बनेगी और युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने का भी कार्य करेगी।
इसके अतिरिक्त समिति प्रौढ़ अवस्था में तनाव अकेला पन को दूर करने का यथा संभव प्रयास करेगी,संपूर्ण कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन एस.के.कपूर महामंत्री तथा स्वागत डॉ.आर.सी.पांडेय अध्यक्ष किया गया,मां सरस्वती मल्यार्पण व राष्ट्रिय गान से प्रारम्भ होकर कार्यक्रम शिव कुमार बरतरिया जी के नाथ नगरी परिक्रमा सूचना तथा धन्यवाद ज्ञापन तथा सुरुचिपूर्ण जलपान से समाप्त हुआ।