प्रदेश की किसी भी शिक्षण संस्था का शोषण नहीं किया जायेगा बर्दाश्त
बरेली– स्थानीय इज्जत नगर स्थित सैण्ट पौल कान्वेंट इंग्लिश स्कूल में मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर की प्रदेश प्रबन्धकारिणी समिति की बैठक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना की अध्यक्षता में बैठक संचालन प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार सक्सेना ने किया सम्पन्न हुई, सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश के किसी भी शिक्षण संस्थान का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हर माह के तृतीय रविवार को प्रदेश प्रबन्धकारिणी की बैठक होगी।
संस्था का यथा शीघ्र नवीनीकरण का दायित्व अधिवक्ताओं अभय भटनागर व पंकज सक्सेना को सौंपा गया तथा गोष्ठी में लगातार दो बार अनुपस्थित रहने पर प्रदेश पदाधिकारियों को दायित्व मुक्त कर दिया जायेगा,बैठक को प्रदेश पदाधिकारियों सुरेश कुमार यादव,डा. कदीर अहमद,अभय भटनागर, अभिषेक द्विवेदी,राकेश विक्रम सक्सेना,रिंकेश सौरखिया,प्रदीप कुमार गुप्ता,के.के. शर्मा भानू सक्सेना ने संबोधित किया अभ्यागतों को धन्यवाद संजय पौल ने दिया।