ReligiousBareillyUttar Pradesh
प्रसिद्ध टीवी कलाकार पहुंचे विश्वप्रसिद्ध मनौना धाम

बरेली– स्टैंडअप कॉमेडियन और टीवी कलाकार ट्रेन मैंन के नाम से प्रसिद्ध आशीष रावत अवधेश कुमार शर्मा के घर निजी कार्यक्रम में शरीक होने आंवला में पहुंचे कार्यक्रम के बाद विश्वप्रसिद्ध मनोना धाम खाटू श्याम मन्दिर दर्शन करने पहुंचे और मनोना धाम के महंत से आशीर्वाद भी लिया,
इनके द्वारा टीवी धारावाहिक श्रीमद रामायण,चांद जलने लगा के साथ कई और धारावाहिक में भी काम किया है,मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ट्रेन के चलने पर आने वाली आवाज निकलकर भी सुनाई और उन्होंने पत्रकारों से अपना अनुभव शेयर किया।