CrimeBareillyUttar Pradesh
दो बच्चों के पिता ने पहली पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक,किया दूसरा निकाह
बरेली– एक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी के रहते एक युवती को अपने जाल में फसाकर उससे निकाह कर लिया, दो बच्चे होने के बाद उसको ट्रिपल तलाक दे दिया,इस मामले में महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना किला क्षेत्र के लीची बाग निवासी सोनी खान पुत्री आरिफ खान ने बताया अब से चार साल पहले आमिर अली पुत्र ताहिर अली निवासी काकर टोला पुराना शहर ने धोखे में रखकर उससे निकाह कर लिया,उसके बाद दो बच्चे भी हुए बुधवार को आमिर अली ने सुबह नौ बजे उसके घर पर आया उसके साथ उसकी पहली पत्नी का साला आदि लोग मौजूद थे,पहले तो सोनी खान के साथ मारपीट की उसके बाद ताहीर ने सबके सामने उसे ट्रपल तालाक दे दिया,पति की इस हरकत से परेशान सोनी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।