रोजगार प्रोत्साहन मेले में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कामगारों को ठेले व टेंपो किये वितरण
बरेली– रोजगार भारती बरेली विभाग द्वारा आज संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में रोजगार प्रोत्साहन मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार प्रोत्साहन मेले का शुभारंभ प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया, मेले में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। वही इस दौरान 80 से अधिक कामगारों को रोजगार सृजन के लिये ठेले और टेंपो का वितरण किया गया।
इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- रोजगार भारती का यह प्रयास सराहनीय है,रोजगार की दिशा स्वाबलंबन को बढ़ावा मिलेगा,केंद्र और प्रदेश सरकार की कई योजनाएं है जिसका लाभ लेकर खुद का रोजगार स्थापित कर सकते है।
वही कृषि राज्य मंत्री बलदेव औलख ने कहा- सरकार ऐसे लोगो के साथ है जो स्वयं का रोजगार करना चाहते हैं, इसके लिये कई सरकारी योजनाओ का संचालन किया जा रहा है, जिसका वह लाभ लें सकते हैं।