ओवरलोड रेता बजरी व अवैध खनन को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री बृज क्षेत्र उमेश कठेरिया ने दिया ज्ञापन
बरेली– ओवरलोड एवं रेता बजरी के अवैध खनन के संबंध में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ब्रज क्षेत्र उमेश कठेरिया ने अनूप प्रधान राज्य मंत्री राजस्व विभाग को ज्ञापन दिया है ज्ञापन के माध्यम से उमेश कठेरिया ने राज्यमंत्री को अवगत कराया है कि बरेली में एक वर्ग विशेष ट्रांसपोर्टर द्वारा अपने ट्रकों से बिना रॉयल्टी के अभेद तरीके से उत्तराखंड से रेता बजरी ओवरलोड करके बरेली जिले में ला रहे हैं,जिसमें परिवहन विभाग के कुछ अधिकारी एवं खनन विभाग के कुछ अधिकारियों का भी सहयोग बताया जा रहा है।
इस वजह से कुछ ईमानदार और छोटे वर्ग के ट्रांसपोर्टर अपनी गाड़ी ना चल पाने के कारण भुखमरी की कगार पर है,इस ओवरलोडिंग के कारण न सिर्फ राजस्व का नुकसान हो रहा है,बल्कि कई बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी है,इन दुर्घटना में कई निर्दोष लोगों की जान भी जा चुकी है, जिस कारण पार्टी एवं सरकार की छवि जनता के बीच में खराब हो रही है देखना यह है कि शासन प्रशासन व सरकार ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों और वाहन मालिकों के खिलाफ जांच कर सख्त से सख्त क्या कार्रवाई करती है।