हजियापुर में घर से चालीस हजार रुपये और चार मोबाइल चोरी,दो आरोपी गिरफ्तार
बरेली– हजियापुर में एक घर में चोरों ने धावा बोल दिया,वहां रखे चालीस हजार रुपये और घर के सदस्यों के चार मोबाइल चुरा ले गये,सुबह जब परिवार ने देखा तो उनके होश उड़ गये,उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को जांच करने के बाद दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है,अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
थाना बारादरी के हजियापुर निवासी पूर्व पार्षद प्रत्याशी ब्रजेश पाठक के चाचा महेंद्र कुमार का आवास है। वह होमगार्ड में तैनात थे, एक सप्ताह पहले उनका स्वर्गवास हो गया,परिवार के सभी लोग बीती रात घर में सो रहे थे,इस दौरान उनके घर में घुसे आधा दर्जन बदमाश चालीस हजार रुपये की नकदी,चार मोबाइल समेत कीमती सामान ले कर रफुचक्कर हो गये, सुबह जब रवि का परिवार उठा तो उनके मोबाइल गायब थे,तुंरत ही कैश चेक किया तो होश उड़ गए रुपये और कीमती सामान भी नहीं था।
सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तो उनके घर में मौजूद चोर कैंद हो गये,इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, वह लोग हजियापुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं,पुलिस अन्य की तलाश में दबिश दे रही है।