crossorigin="anonymous"> भारत विकास परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया स्थापना दिवस - V24 India News
SocialBareillyUttar Pradesh

भारत विकास परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया स्थापना दिवस

बरेली– भारत विकास परिषद रूहेलखंड पूर्वी प्रांत सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था बरेली के द्वारा भारत विकास परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस के अवसर पर संस्कार पाठशाला तथा परितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम संजय नगर स्थित साईं धाम शिशु मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में मंच आपूर्ति उपाध्यक्ष मुकेश सक्सेना के द्वारा संपन्न कराई गई तत्पश्चात दीप प्रज्वलित व प्रार्थना गायत्री मंत्र एवं वंदे मातरम के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण के रूप में ज्योति खुराना प्रांतीय महिला संयोजिका व्हाई के सेना पूर्व प्रबंधक स्टेट बैंक एवं पंकज अस्थाना विद्यालय सचिव का स्वागत सत्कार पटका पहनाकर गंगाजल और तुलसी का गमला भेट कर सम्मानित किया गया,स्वागत सम्मान व उद्बबोधन अध्यक्ष गोपाल शरण अग्रवाल के द्वारा किया गया।

वहीं इस कार्यक्रम की भूमिका तथा आख्या प्रस्तुति सचिव डॉ.मीनाक्षी चंद्रा के द्वारा की गई इसके बाद देशभक्ति गीत प्रस्तुति छात्रों द्वारा की गई और प्रांतीय संयोजक ने स्थापना दिवस के महत्व के विषय में अनिल सक्सेना व पवन अग्रवाल के द्वारा बताया गया,इसके अलावा भोजन प्रार्थना छात्रों द्वारा की गई।

प्रधानाचार्य सुषमा के द्वारा पति प्रेरक व्यक्तित्व भी दिया गया वही इस कार्यक्रम में संस्कार पाठशाला के द्वारा छह दिवस कार्यक्रम में विजेता घोषित कर विशिष्ट छात्र वह छात्राओं को पुरस्कार वितरण करने के साथ ही बच्चों को ज्ञानवर्धक पुस्तकें और हनुमान चालीसा को भी भेंट किया गया,स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल अध्यापकगण को स्मृति चिन्ह एवं रामचरितमानस व भगवत गीता की पुस्तकें भेंट स्वरूप दी गई,वही संपूर्ण कार्यक्रम अति उत्तम संचालन डॉ.मीनाक्षी चंद्रा के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम कोषाध्यक्ष विनय सक्सेना महिला संयोजक शमां गुप्ता, महिला संयोजिका विश्वानि देव,मुकेश अग्रवाल,आनंद सक्सेना विष्णु दयाल,संदीप अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे,इसके बाद सभी छात्रों द्वारा बनाए गये चित्रों, क्राफ्ट पेपर,हैंडीक्राफ्ट विवेकानंद पोस्टर्स की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया,कार्यक्रम का पूर्ण समापन सूक्ष्म जलपान तथा बच्चों में नाश्ता वितरण आदि पूरा कार्यक्रम प्रांतीय संयोजक संपर्क भारत विकास परिषद एस.के.कपूर के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button