लूट व छिनैती करने वाले गिरोह के चार अभियुक्त हुए गिरफ्तार
बरेली- थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने राहगीरों से लूट व छिनैती आदि घटना को अंजाम देने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक अभियुक्त के खिलाफ थाना कैंट,बिथरीचैनपुर समेत अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं,बताया जा रहा है कि यह लोग बाइक,स्कूटी लूट लेने के साथ ही यह लोग रास्ते चलते लोगों से मोबाइल भी छीन लिया करते थे।
पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है,जबकि एक अभियुक्त अभी फरार चल रहा है,थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर अपने कुछ अन्य साथियों के साथ एक स्कूटी व एक बाइक के द्वारा नेशनल हाइवे से होते हुए किसी घटना को अंजाम देने के लिए नहर के रास्ते नवदिया हरकिशन की तरफ जा रहे हैं,यह शातिर व लुटेरे किस्म के व्यक्ति है, जिन्होंने 8-10 दिन पहले नहर पर ग्राम पुरनापुर के पास एक व्यक्ति का मोबाइल लूट लिया था।
वहीं मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर आये तो नेशनल हाइवे की तरफ से एक बाइक व एक स्कूटी पर चार व्यक्ति आते दिखाई दिये,जिनको पुलिस वालों ने की घेराबंदी कर चारों अभियुक्तों को पकड़ लिया,वही पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम रोहताश निवासी ग्राम आनपुर थाना बिथरी चैनपुर बताया वही जेब से पुलिस को 1370 रुपये बरामद हुए व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आशीष निवासी धौरेरा माफी थाना इज्जतनगर क्षेत्र का बताया पुलिस को इसकी जेब से एक मोबाइल व 950 रुपये नगद बरामद किये।
साथ ही तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम नरेन्द्र ग्राम बैसपुर गुलड़िया थाना इज्जतनगर क्षेत्र व चौथे व्यक्ति ने अपना नाम आकाश उर्फ अमन निवासी सैनिक कॉलोनी अशोक विहार थाना इज्जत नगर क्षेत्र बताया,पूछताछ करने पर सभी ने अपनी गलती मानते हुए बताया कि हम आपस में अच्छे दोस्त हैं, हमारा एक साथी अन्नू निवासी अम्बिका विहार फेस -3 वीर सावरकर नगर थाना इज्जतनगर जिला बरेली जो आज हमारे साथ नहीं है,जो फोन आशीष के पास से मिला है।
यह मोबाइल 26 जून को आशीष, आकाश उर्फ अमन, नरेन्द्र व अन्नू ने मिलकर एक बाइक सवार लड़के से पुरनापुर बालीपुर के बीच नहर पर लूटा था और करीब 4 माह पूर्व दलपतपुर से राहगीर को रोककर एक बाइक लूटी थी और यह बाइक हम तीनों रोहताश,आशीष व अन्नू जो इस समय हमारे साथ नहीं है इसके साथ मिलकर किया था,जिसे एक व्यक्ति को दस हजार रुपये मे बेची थी, बेची गई बाइक के मिले रुपये तीनों ने बराबर बराबर बांट लिये थे।