पुलिस मुठभेड़ में चार गिरफ्तार,दो फरार
बरेली– फतेहगंज पश्चिमी होटल पर खाना खाते समय दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई,दबंगों ने फायरिंग की,पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर तमंचा बरामद कर लिया,दो फरार हो गए,कस्बा निवासी सौरभ गंगवार कल शाम को दोस्त के साथ होटल पर गए और होटल पर छह युवक पहले से बैठे थे वहाँ सौरभ गंगवार ने अंडा करी का ऑर्डर दिया।
वही होटल पर काम करने वाला लड़का अंडा करी पहले से बैठे युवकों को देकर चला गया,इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी, विवाद बढ़ने पर जमकर मारपीट हुई,पहले से बैठे युवक ने तमंचा निकाल कर फायरिंग की और युवक स्कार्पियों से तमंचा लहराते हुए लोधीनगर चौराहा होकर अगरास रोड की ओर भाग गए,सौरभ गंगवार ने पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंचे एसओ ने अगरास रोड पर ट्रक खड़ा करा दिया और पुलिस ने युवकों का पीछा किया।
रास्ते में युवकों ने चीता जवानों पर गाड़ी चढ़ाकर भागने का प्रयास किया, वही रास्ता बंद मिलने पर युवक गाड़ी लेकर
सतुईया की ओर भागे,पुलिस ने घेराबंदी की गाड़ी रोक ली,पुलिस ने रौनक,युवराज उर्फ अर्जुन निवासी चौड़ा खड़ंजा,दीपक गंगवार निवासी भोलापुर,विनय गंगवार निवासी नरखेड़ा को हिरासत में ले लिया।
वही पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर तमंचा बरामद कर लिया,पुलिस ने दीपक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया, चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने चीता मोबाइल के जवानों को कुचलने की कोशिश में मुकदमा दर्ज कराया है,एसओ धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि छह लोगों ने फायरिंग की है,पुलिस ने चार को पकड़ लिया है और दो लोग भागने में सफल रहे,उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जायेगा, वही पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी अर्जुन उर्फ युवराज के पैर में गोली लगी उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।